वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।विधुत विभाग द्वारा मार्च महीने में लगातार वसुली अभियान जारी है और जहा बिल नही जमा है उनके कनेक्शन काटने की भी कार्यवाही की जा रही है।
बात दे कि जहा हमेशा आमजन के कनेक्शन काटकर विभाग इतिश्री कर देता है वही मार्च महीने में देखने को मिल रहा कि पंचायतों के भारी भरकम बिल बकाया है जिस पर भी विभाग कड़ा रुख अपनाते हुए कनेक्शन काटने की कार्यवाही निरन्त जाती है लेकिन पंचायतें बिल जमा करवाने ओर आमजनता को हो रही परेशानी को समझने के बजाय हाथ और हाथ धरी बैठी है।
जेईएन प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि प्रबंध निदेशक एवीवीएनएल के निर्देशन में ओर सहायक लेखाकार प्रतीक भटनागर की उपस्थिति में पंचायतों द्वारा बकाया बिल जमा नही करवाने पर उदपुरा पंचायत में पेयजल का कनेक्शन काटा गया, उन्होंने बताया कि पंचायत की बाकियात करीब 33 लाख से अधिक है, पेयजल के 6 ओर घरेलू 12 कनेक्शन काटे गए, जिनकी बाकियात करीब 2 लाख से अधिक है।