वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@श्री मोइन खान
बनेड़ा। बुधवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत निशुल्क शिविर आयोजित किया गया ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेड़ा पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञो ने अपनी सेवाएं प्रदान की डॉक्टर सलोनी सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ ने इस चिकित्सा शिविर में विशेष रूचि लेते हुए अपने निशुल्क सेवाएं प्रदान की एवं भविष्य में भी इसी तरह के शिविरों में अपनी सेवा देने की सहमति जताते हुए मानव हित को सर्वोपरि बताया। इस चिकित्सा शिविर में ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत डॉ उमेश गोयल डॉ मुरारी लाल जांगिड़ डॉक्टर फरहीन असलम , राजकुमार सेन एवं कौशल्या ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की कैंप के आयोजन में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक विनय पाराशर का विशेष योगदान रहा इस चिकित्सा शिविर में कुल 75 बच्चों का निशुल्क इलाज किया गया नेत्र सहायक सत्यनारायण खाती ने मशीन द्वारा आंखों की जांच की जिसमें कुल 18 नेत्र रोगी पाए गए जिन्हें निशुल्क चश्मे का वितरण किया जाएगा एवं 9 बच्चों को आगे इलाज हेतु रेफर किया गया इस चिकित्सा शिविर में कुल 75 बच्चों का निशुल्क इलाज किया गया।