वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ श्री आरके जायसवाल।
विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगरार में आज वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ भैय्या – बहिनो को सर्वण प्रसान की दवा की द्वितीय खुराक पिलाई गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने बताया कि इस दवा का सेवन करने से भैय्या बहिनों की बुद्धि आयु व बल में वृद्धि होती है तथा दवा सभी के लिए मंगलकारी भी है।
इस दवा का सेवन केवल पुष्य नक्षत्र के दिन ही किया जाता है।
प्रत्येक माह में केवल जब पु्ष्य नक्षत्र हो तभी इसका सेवन किया जाता है।वैदिक काल खंड में भी ऋषि मुनियों द्वारा अपने शिष्यों को तेजस्वी बनाने के लिए इसका सेवन करवाया जाता था।
शिशुवाटिक के दीदी श्रीमती चन्द्रकान्ता व्यास माया शर्मा व रेखा बैरागी ने भी बालक बालिकाओं को दवा पिलाने में अपना सहयोग दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवारों ने उपस्थित रहकर पूर्ण सहयोग दिया। दवा सेवन करने वाले बालक बालिकाओं की संख्या 45 रही।