इंडो नेपाल इंटरनेशनल गेम्स 2021 में 800 मी. दौड़ में सिल्वर जीत कर प्रथम बार गंगरार आगमन पर विक्रांत का किया भव्य स्वागत।
वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री आरके जायसवाल।
भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद और नेपाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वाधान में इंडो नेपाल इंटरनेशनल गेम्स 2021 का आयोजन पोखरा स्टेडियम नेपाल में 18 मार्च 2021 से 21 मार्च 2021 तक किया जिसमें भारत के विभिन्न खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें चित्तोडगढ़ ज़िले के गंगरार नगर के विक्रांत सिंह राठौड़ ने 800 मीटर दोड़ में सिल्वर मेडल जीतकर अपने देश के साथ ही राजस्थान व चित्तौड़गढ़ जिले एवं गांव का नाम रोशन किया। विक्रांत सिंह के जीत के बाद प्रथम बार गंगरार आगमन पर गंगरार चोराहे पर गंगरार वासियो ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया एवं जुलूस के साथ घर पहुचने पर विक्रांत सिंह की माता एवं परिवार वालों ने मुँह मीठा कराकर आरती उतार कर स्वागत सत्कार किया।
स्वागत में भाजपा के पूर्व ज़िला महामंत्री देवी सिंह राणावत , देवी सिंह राठौड़, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ज्योतिष पुरोहित, पूर्व प्रधान शक्तिसिंह शक्तवत, मनोहर सिंह, अनिल व्यास, मधुसूदन शर्मा, बाबू लाल बालोटिया, राधेश्याम मूसल केलाश टेलर, महावीर शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, प्रकाश सोनी, वार्डपंच श्याम लाल नायक , सहित ग्रामवासी मोज़ुद रहे