Invalid slider ID or alias.

अवैध बजरी परिवहन करते 4 डंपर सहित 4 चालक डिटेन, डीएसटी व थाना सदर चित्तौड़गढ़ की संयुक्त कार्रवाई।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध परिवहन करने वाले बजरी माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम की लगातार कार्यवाही जारी है। इसी अभियान के दौरान आज 24 मार्च बुधवार सुबह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार मय टीम व सदर थाना से हैड कांस्टेबल विष्णु कुमार ने सदर थाना चित्तौड़गढ़ अन्तर्गत रिठोला के पास हाईवे रोड पर अवैध रूप से बजरी से भरे हुए व परिवहन करते हुए 4 डंपरो को रोका। डम्पर की जांच की तो सामने आया की उक्त वाहनो में अवैध रुप से बजरी परिवहन की जा रही थी जिसकी इनके पास कोई रॉयल्टी नहीं थी | उक्त डम्परो को डिटेन कर सदर थाना चित्तौड़गढ़ पर खड़े करवाये। पुलिस ने मौके से डंपर चालक धनराज पिता लेहरु लाल अहीर उम्र 30 साल निवासी मंडफिया थाना गंगरार, नारायण लाल पिता बरदा जी जाति रेगर उम्र 26 साल निवासी कोटडी थाना पारोली जिला भीलवाड़ा, कन्हैया लाल पिता मांगीलाल जाति अहीर उम्र 26 साल निवासी तखतपुरा थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाड़ा तथा सांवरलाल पिता मोहन लाल जाति जाट उम्र 21 साल निवासी सियार थाना मंगरोप भीलवाड़ा को भी डिटेन किया | पुलिस की पूछताछ में वाहन चालकों ने बताया कि ऊक्त बजरी भीलवाड़ा जिले से बनास नदी से चोरी छिपे अपने वाहनों में भरकर प्रतापगढ़, निम्बाहेड़ा, मंगलवाड की तरफ ले जा रहे थे। पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए वाहनों को तिरपाल से ढक कर ले जा रहे थे। वही पुलिस कार्रवाई की भनक लगने के बाद कुछ वाहनों के चालक बजरी को खाली करके भाग गए। अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ माइनिंग विभाग को सूचना दी गई| इस पर माइनिंग विभाग के कार्यदेशक जमना शंकर गुर्जर व पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ की ओर से माइनिंग एक्ट में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Don`t copy text!