रसद विभाग ने चन्देरिया क्षेत्र में घरेलू गैस के अवैध उपयोग भंडारण एवं गैस अवैध रिफलिंग के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
आज दिनांक 23 मार्च को विनय कुमार शर्मा जिला रसद अधिकारी चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में चंदेरिया क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर घरेलू गैस के अवैध उपयोग भंडारण एवं गैस अवैध रिफलिंग के विरुद्ध आकस्मिक कार्रवाई की गई।
चंदेरिया में पानी की टंकी के पास स्थित दिनेश कुमार प्रजापत के घर पर कार्रवाई के दौरान दिनेश प्रजापत के घर से 12 घरेलू गैस सिलेंडर 2 व्यावसायिक गैस सिलेंडर 3 अप्रामाणिक छोटे गैस सिलेंडर एवं गैस ट्रांसफर करने हेतु उपयोग में लाने जाने वाली 3 रिफिलिंग निप्पल मौके से जब्त किया गया।
चंदेरिया में ही रोला हेड़ा रोड पर स्थित श्री श्याम स्वीट्स के वहां से घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग पाए जाने के कारण मौके से 2 घरेलू गैस सिलेंडर को कब्जे में लिया गया एवं एक अन्य प्रतिष्ठान देवनारायण रेस्टोरेंट पर भी कार्रवाई कर घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान टीम में हितेश जोशी प्रवर्तन अधिकारी, सुमन तिवारी प्रवर्तन अधिकारी ओर शिवराम चौधरी प्रवर्तन निरीक्षक रहे।