Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ में हुई घटना दुखद, अन्यत्र कही गैस रिसाव ना हो, इसके लिए सभी सावधानी बरते- ओजस्वी

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़ के प्रताप नगर के मीठा राम जी का खेड़ा में एक मकान में हाल ही में रसोई गैस सिलेंडर से रिसाव होने से हुए विस्फोटक के बाद आग लगने पट्टियां गिरने से दंपती व मां की मौत हो गई।

गेस रिसाव व पट्टियों के नीचे दबने से मौत पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए रविवार को भारतीय बहुजन साहित्य अकादमी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी ने बताया कि यह बहुत बड़ा हादसा होकर मकान की पट्टीयां गिरने से परिवार जनों के नीचे दबने से पुरुषोत्तम लाल भांभी, मां सजनी बाई तथा पत्नी जमना की दुखद मृत्यु हो जाना बहुत ही दुखद है।
ओजस्वी ने राज्य के मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से हर संभव सहायता के लिए पत्र लिखा है।

साथ ही आमजन को इस विषय पर और अधिक सावधान होने का आग्रह करते हुए बताया कि गैस सिलेंडर जमीन पर नहीं रखें तथा गैस का चूल्हा सिलेंडर से डेढ़ मीटर ऊपर ही रखा जाए।
यदि किसी कारण से गैस रिसाव हो रहा हो और पता चलने पर लाइट के बटन चालू बंद नहीं करें, खिड़कियां खोल दें ताकि गैस हवा बाहर निकल जाए। सभी लोग घर से बाहर आ जाए यह अवश्य करें कि खाना बनाते ही रेगुलेटर को बंद कर दें ओर नली आदि सही हों कटी फटी ना हो।
गैस रिसाव का पता चलने पर गैस की गंध आने पर ऐसे समय कोई भी माचिस की तिल्ली भी नही जलाएं।
उन्होंने बताया कि गैस सेफ्टी डिवाइस लगाए ताकि गेस रिसाव होने पर इसे लगाया होने से अपने आप गैस को सप्लाई देना बंद हो जाती है।
ओजस्वी ने सभी से आग्रह किया कि रसोई गैस के प्रति केवल महिलाएं ही नहीं वरन पुरुष भी समय-समय पर जागरूक व जिम्मेदार हों ताकि कभी भी कहीं भी ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Don`t copy text!