वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।सालवी नव युवक समाज संस्थान की होली मिलन समारोह तथा सामाजिक विकास को लेकर अहम बेठक यहां गांधीनगर स्थित शिवम गार्डन में मुख्य अतिथि पुर्व तहसीलदार भुपेंद्र वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सालवी शुत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम चन्द्र सालवी उदयपु एंव विशिष्ट अतिथि गिरधारी लाल वर्मा, राम रतन सालवी, मदन सालवी ओजस्वी, डा.गोपाल सालवी, बक्षुराम सालवी, भंवर लाल दायमा, मेवा लाल सालवी, बालु राम सालवी, एडवोकेट गोपाल सालवी के विशिष्ठ आतिथ्य में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शुरुआत की गई।
पुर्व तहसीलदार भुपेंद्र वर्मा ने बताया कि समाज में लोगों को युवाओं महिलाओं आदि को उच्च पदों पर जाने की आवश्यकता है। शिक्षा और उच्च शिक्षा के साथ साथ सामाजिक एकता और विकास की अधिक जरूरत हे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामचंद्र सालवी ने बताया कि समाज में सभी बाबा साहेब को समझने एवं उनके बताए रास्ते पर चलने की अधिक जरूरत हे।उन्होंने बताया कि हमारा समाज बहूत बडा हे। हमें समाज की उन्नति और प्रगति के लिए सभी को आगे आना होगा।
संस्थान अध्यक्ष श्याम सालवी ने स्वागत उद्बोधन के साथ बताया कि समाज में विकाश के काम के लिए छात्रावास निर्माण के लिए समाज में एकता एवं उन्नति के लिए हम सभी मिलकर आगे बढें।
होली मिलन समारोह पर कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं देने वालों को सम्मान पत्र दिये गये।
बेठक में विशिष्ट अतिथि भंवर लाल दायमा, राम रतन सालवी, गिरधारी लाल वर्मा, मेवा लाल सालवी, बालुराम सालवी, कन्हेया लाल सालवी, एडवोकेट गोपाल सालवी, रतन लाल सालवी अरनियां पंथ आदि ने समाज विकाश के मुद्दो पर अपने अनुभव से बेहतरीन सुझाव प्रदान किये।
कई समाजजन ने सामाजिक विकास के नाम रखी गई बेठक में भाग लेकर अनेक विषयों पर जानकारी प्राप्त कर
समाज हित में पुरा साथ देने पर सहमत होते हूए भाग लिया।
कार्यक्रम में अनेक जिलों से अनेकों समाजजन व पदाधिकारीयो का जिला अध्यक्ष श्याम सालवी द्वारा सम्मान किया गया।
संचालन स्वतंत्र लेखक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय बहुजन साहित्य अकादमी तथा पुर्व पार्षद डॉ गोपाल सालवी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हूए मदन सालवी ओजस्वी ने बताया कि हमें उन समाजों से बहूत कुछ सिखने प्ररेणा लेने की आवश्यकता हे जो आज काफी तरक्की कर चुके हे।
ओजस्वी ने बताया कि आज उच्च शिक्षा तक पहुंचने के साथ साथ सामाजिक, संस्कारिक, आर्थिक प्रगतिशिल व सम्पूर्ण शिक्षा पर चलना अनुशरण करना आवश्यक हे।ओजस्वी ने बताया कि समाज में महिला बहिनों के शिक्षित होने व आर्थिक रूप से मजबूत होना दिखना सामाजिक विकाश को दर्शाता हे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बक्षुराम सालवी ने छात्रा वास के निर्माण को पुरा कराने एवं ग्रामीण स्तर से सहयोग कराने तथा समाज में आपसी मन मुटाव दूर करते हूए एक मत होकर समाज विकास के लिए आगे आने का सभी से आह्वान किया।
पुर्व पार्षद डॉ गोपाल सालवी ने अतिथियों का सम्मान के साथ उनके कार्यों की प्रशंसा करते हूए समाज हित में सभी से सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम के सफलता पर संरक्षक मेवा लाल बराला तथा महामंत्री बालु राम सालवी एवं अध्यक्ष श्याम सालवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।