Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा में पंचायत ने नही जमा करवाया बिजली बिल तो विभाग ने काटे कनेक्शन, ग्रामीणों को जूझना पड़ेगा पेयजल समस्या से।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा @ डेस्क।

शंभूपुरा ग्राम पंचायत के करीब एक करोड़ से भी अधिक की बिजली बिल के बकाया राशि का भुगतान नहीं होने का खामियाजा अब क्षेत्र की आम जनता को भुगतना पड़ेगा जिसके चलते क्षेत्र में आज से ही पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है।

जेईएन रवि शंकर मीणा ने बताया कि आज दिनांक 21 मार्च को प्रबंध निदेशक एवीवीएनएल के दिशा निर्देश में शंभूपुरा पंचायत में शंभूपुरा स्टेशन व फलासिया पेयजल ओर सामरी पंचायत में सामरी पेयजल तथा अलग-अलग गांव में 19 घरेलू कनेक्शन विच्छेद किए गए हैं, जिनकी राशि लगभग ₹2,80,000 हैं जबकि काटे गए पेयजल कनेक्शन की राशि लगभग ₹50 लाख थी। उन्होंने बताया रविवार को कुल 26 कनेक्शन काटे गए हैं।

इधर कनेक्शन कटने से होने वाली समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया कि जब हर महीने उपभोक्ताओं से बिल वसूला जा रहा और साथ मे विलंब होने पर विलंब शुल्क भी लिया जाता है तो फिर इस तरह को लापरवाही क्यो की गई जिससे आमजन परेशान हो रहे है।

मामले पर सरपँच अजय चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए जल्द कनेक्शन चालु कर पेयजल व्यवस्था को सुचारू करवाया जाएगा।

Don`t copy text!