मंदबुद्धि महिला गलत बस में बैठने से डूंगरपुर के सागवाड़ा क्षेत्र में जा पहुची, चित्तौड़गढ़ के पंडोली की बताई जा ही महिला।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
एक महिला जो थोड़ी मंद बुद्धि है और अपने घर का पूरा पता नही बता पा रही है जैसे कैसे जानकारी सामने आई और उसके आधार पर इसका नाम मंजू है और पति का नाम सुरेश है जो कि इसके दाहिने हाथ मे लिखा हुवा है।इसने जो बताया है उस आधार पर इसका पीहर उदयपुर जिले के फतहनगर है तो वही ससुराल चित्तौड़गढ़ जिले के पंडोली बताया जा रहा है।
जानकारी में सामने आया कि यह शायद घर से मामा के वहाँ जाने के लिए निकली थी जो गलत बस में बैठ जाने की वजह से डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र के गांव कोकापुर पहुंच गई थी जहाँ से सागवाड़ा पुलिस द्वारा इसे डिटेन कर संस्थान सुवर्ण कृष्णा फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रभु निवास जो कि निःसहाय निराश्रित मानव सेवा संस्थान खिरावाड़ा रोबा पंचायत डगार, तहसील सलूम्बर जिला उदयपुर में लायी गयी है।
यह महिला अभी इसी संस्थान में है और सभी इसके परिजनों की तलाश में है इसके लिए संस्थान द्वारा सम्पर्क नम्बर 7990734578 ओर 9414405287 जारी किया गया ताकि इस महिला को इसके घर पहुचाया जा सके।