हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने किया गिरफ्तार, दौसा के जीवा मीणा हत्याकांड में था शामिल।
वीरधरा न्यूज़। जयपुर @ श्री राहुल भारद्वाज।
जयपुर।दौसा जिले में एक साल पहले जीवा हत्याकांड मामले में फरार चल रहे जयपुर के आदतन बदमाश व मालवीय नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। रूपा मीणा पर जयपुर शहर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, फायरिंग व मारपीट के मामले दर्ज है। इसके अलावा उसके खिलाफ सवाईमाधोपुर और दौसा जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, फायरिंग और मारपीट के करीब 20 मुकदमे दर्ज है। पुलिस की यह कार्रवाई जयपुर कमिश्नरेट के एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी के सुपरविजन में की गई।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि रूपनारायण मीणा उर्फ रूपा मीणा (34) गणेश विहार 2 माडल टाउन, मालवीय नगर, जयपुर का रहने वाला है। अभियुक्त लगभग एक साल पहले दौसा जिले में हुए जीवा मीणा हत्याकांड में नामजद आरोपी था, दौसा में हुई वारदात के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। आरोपी रूपा मीणा ने उज्जैन, जम्मू-कश्मीर व अन्य राज्यों में बार-बार स्थान बदल कर फरारी काट रहा था। पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही थी।
फिर से गैंगवार की फिराक में था रूपा मीणा
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम के प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह के अनुसार फरारी के दौरान रूपा मीणा अपनी गैंग में नये-नये युवकों को साथ लेकर जयपुर शहर की नामी गैंग के बदमाश को जान से मारने की योजना बनाकर गैंगवार करने की फिराक में था। इस बीच सीएसटी टीम के कांस्टेबल कांस्टेबल राकेश झाझड़िया की सूचना पर पुलिस ने आरोपी रूपा मीणा को गिरफ्तार कर लिया। उक्त आरोपी को दस्तयाब करवाने में पुलिस के तकनीकी सहायक राकेश झाझड़िया की अहम भूमिका रही है।रूपा मीणा को गिरफ्तार करने के बाद खो-नागोरियान थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।