चित्तौड़गढ़ में हुए घटना को लेकर सहकारिता मंत्री आंजना ने डीएम से जानकारी ली, घटना पर दुख व्यक्त किया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ के प्रतापनगर क्षेत्र में शुक्रवार को हुई घटना को लेकर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने जयपुर से जिला कलेक्टर केके शर्मा से घटना की पूरी जानकारी लेते हुए इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।
मंत्री आंजना ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में हुई घटना के बारे में जानकारी मिली तो बहुत दुख हुआ, बहुत दर्दनाक घटना है, उनको तुरंत मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दी गई, ओर आगे भी उनका उपचार करवाया जा रहा साथ ही इस दुखद खबर से दिल आहत हुआ, में इस परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हु।
बता दे कि चित्तौड़गढ़ के प्रतापनगर में एक घर मे गेस की टंकी के फटने से घर की पट्टियां गिर गई थी जिसके चलते परिवार के 3 सदस्यों की निचे दबने से मृत्यु हो गई जबकि 4 लोगो को उदयपुर रेफर किया गया।