वीरधरा न्यूज।जयपुर@ श्री अक्षय लालवानी।
जयपुर।राजस्थान की सियासत में मंगलवार की सुबह हलचल भरी रही जब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई जयपुर के सिविल लाइन्स इलाके में स्थित उनके निवास पर की गई, जो राजधानी का बेहद वीआईपी इलाका माना जाता है।
सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम सुबह-सुबह पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। प्रताप सिंह अपने बड़े भाई करण सिंह खाचरियावास के साथ इसी मकान में रहते हैं। फिलहाल कार्रवाई किस मामले में हो रही है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस खेमे में इसको लेकर खलबली मच गई है।
जैसे ही रेड की खबर फैली, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा घर के बाहर लग गया। सोशल मीडिया पर भी इस कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कुछ नेताओं ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है तो कुछ ने जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। इस बीच, सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आवास के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हो रही है जब लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां चरम पर हैं, जिससे इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे है।