Invalid slider ID or alias.

झुंझुनू- अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, 13 युवक-युवतियां गिरफ्तार, जानिए चौंकाने वाला खुलासा।

 

वीरधरा न्यूज।जयपुर@ श्री अक्षय लालवानी।

जयपुर/ झुंझुनू।मंडावा कस्बे के फतेहपुर बाइपास स्थित एक होटल में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीन महिला आरोपियों को जेल भेज दिया गया, जबकि शेष 10 आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

गैंग के मुख्य सरगना सहित दो आरोपी फरार:

पुलिस के अनुसार यह गिरोह विदेशी नागरिकों, विशेष रूप से अमेरिका के लोगों को निशाना बनाता था। ये आरोपी कंप्यूटर में माइक्रो सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्याओं का झांसा देकर ठगी करते थे। लोकेशन छिपाने के लिए आरोपी अपना आईपी एड्रेस वॉशिंगटन से लिंक किए हुए थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से 21 लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन और अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली, दार्जिलिंग, इंफाल, नागालैंड, मिजोरम और मणिपुर जैसे विभिन्न राज्यों के युवक-युवतियां शामिल हैं। पुलिस अब इस गिरोह के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की गहन जांच कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि किन-किन देशों में इस गैंग ने साइबर ठगी को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Don`t copy text!