वीरधरा न्यूज।चित्तोड़गढ़@ डेस्क।
आकोला। क्षैत्र के कांकरवा निवासी मदन लाल रेगर पिता प्रताप रेगर व उसकी पत्नी प्रेमबाई गंभीर रूप से आग से झुलसी।
घर मे आग लगने की सूचना पर थानाधिकारी लादूलाल खटीक मय जाप्ता पहुँचे मौके पर। दोनो घायलो को भूपालसागर सीएचसी पहुँचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के जिला चिकित्सालय के लिये किया रेफर। वही थानाधिकारी खटीक ने जानकारी दी कि कांकरवा गांव के पास खेत पर ही बने मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। स्थानीय किसानों की मदद से आग पर मुश्किल से काबू पाया गया। मदन लाल जी खेत में कटाई का कार्य कर रहे थे।
और उनकी पत्नी दूसरी तरफ खेत में सोई हुई थी रात आग लगी एक भैंस दो बकरियां एक कुत्ता 8 बोरी गेहूं, दो बोरी चना, एक कच्चा घर में घास वह जलकर राख हो गई है। यह जानकारी सुरेश चंद्र रेगर पिता मदनलाल रेगर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई भैंस, बकरियों को बचाने के चक्कर में दंपति भी झूलस गए। आग लगने के बाद बचाव के लिए मदन लाल व पत्नी ने आसपास खेतों में ग्रामीणों को आवाज भी लगाई इसके लिए वह मदद के लिए भी आए और दमकल की गाड़ी को फोन किया दो गाड़ी आग बुझाने पहुंची।