वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
सिरोही। अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही ने बताया कि राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष में जिला सिरोही के छात्रों की क्वीज़ प्रतियोगिता (लिखित, मौखिक व विजुयल) का आयोजन नवीन भवन विधालय सिरोही में किया गया। जिसमें जिले के कुल 25 विधालयों के 103 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।
जिसमें प्रथम स्थान सीमा कुवंर कक्षा 9 थे। सर्वोदय पब्लिक स्कूल जेतावाडा, द्वितीय स्थान गिरीश कुमार कक्षा-9थे सर्वोदय पब्लिक स्कूल जेतावाडा व तृतीय स्थान दिलीप कुमार कक्षा-9थे सर्वोदय पब्लिक स्कूल जेतावाडा ने प्राप्त किया। इनको कल दिनांक 16 अप्रेल को पुलिस लाईन में आयोजित जिला स्तरीय राजस्थान पुलिस दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा व संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जायेगा।