राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर स्कूली छात्र/छात्राओं की हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता। जिले भर से करीब दो सौ विद्यार्थियों ने लिया भाग।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर जिला पुलिस चित्तौड़गढ़ द्वारा मंगलवार को स्कूली छात्र/छात्राओं के लिए जिला स्तर की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्तौड़गढ़ शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोल प्याऊ स्कूल में जिले भर के करीब दो सौ छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। पहले तीनो स्थानों पर बालिकायें जीती, जिन्हें चयनित कर 17 अप्रैल को संभाग स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुना गया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 2025 का संभाग स्तर का आयोजन इस वर्ष चित्तौड़गढ़ जिले में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पुलिस चित्तौड़गढ़ द्वारा मंगलवार को स्कूली छात्र/छात्राओं के लिए जिला स्तर की एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित गई। चित्तौड़गढ़ शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोल प्याऊ स्कूल में जिले भर के करीब दो सौ छात्र/छात्राओं ने उक्त क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वालों व सांत्वना के रूप में भी नगद राशि व प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नये आपराधिक कानूनों, महिला सुरक्षा एवं पुलिस द्वारा आमजन की सुविधा के लिए किये जा रहे विभिन्न प्रयासों से स्कूली छात्रों में जागरूकता बढ़ाना हैं।
आयोजन की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगियों को जिला पुलिस की तरफ से नगद राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकोला स्कूल की अंजली सुथार, द्वितीय स्थान भादसोड़ा की दिव्यांशी सोनी व तृतीय स्थान आकोला की ही खुशी प्रजापत ने प्राप्त किया। विजेताओं को पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के हाथों नगद पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र दिए गए। तीनों बालिकाओं का चयन संभाग स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो 17 अप्रैल को संभाग स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कल्पना शर्मा, प्रधानाचार्य प्रज्ञा जैन, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांता राठौर, व्याख्याता महिपाल चौधरी, कमलेश दायमा, गोपाल व्यास, पूर्णिमा मेहता व विद्यालय का स्टाफ एवं पुलिस निरीक्षक चंद्रज्योति शर्मा मौजूद थे, जिन्होंने उक्त प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाया।