Invalid slider ID or alias.

कपासन-बिजली बंद रहेगी

 

वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह।

कपासन। कपासन और करजाली में बुधवार को जीएसएस पर जरुरी रखरखाव कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बंद रहेंगी बिजली विभाग के एईएन मनीष कावत ने इसकी जानकारी दी कपासन के 33/11 केवी जीएसएस पर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मेंटेनेंस कार्य होंगा। इस दौरान कपासन कस्बे सहित जीएसएस से जुड़े सभी इलाकों में 4 घंटे तक बिजली नहीं मिलेगी करजाली स्थित 33/11 केवी जीएसएस पर भी रखरखाव कार्य किया जाएगा यहां दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेंगी इस दौरान जीएसएस करजाली से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली सेवा बाधित रहेगी।

Don`t copy text!