वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। जिले के भादसोड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाईक सवार व्यक्ति के कब्जे से एक किलो 14 ग्राम अवैध अफिम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी भदेसर अनील शर्मा के सुपर विजन मे थानाधिकारी भादसौड़ा घेवरचन्द उ.नि. के नेतृत्व मे थाने के एएसआई सुरेश लाल, कानि. विनोद कुमार, रतन लाल, विरेन्द्र सिंह, सुशील कुमार व भैरुलाल द्वारा नाकाबन्दी के दौरान एक संदिग्ध बिना नम्बरी मोटर साईकिल को रूकवाने का प्रयास किया। किंतु उसका चालक तेज गति मे मोटर साईकिल भगा ले जाने से पुलिस जाप्ता द्वारा पीछा कर घेरा देकर पकडा। आरोपी निकुम्भ थाने के सती खेडा निवासी 49 वर्षीय किशोरलाल पुत्र गमेरलाल जाट व उसके कब्जेशुदा मोटर साईकिल की तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जेशुदा मोटर साईकिल की डिग्गी मे 01 किलो 14 ग्राम अवैध अफिम मिली जिसको जब्त कर कार्यवाही की जाकर आरोपी किशोर लाल को गिरफ्तार किया गया एंव कार्यवाही पर प्रकरण दर्ज कर किया जा रहा हैं। उक्त कार्यवाही मे भादसोड़ा थाने के कानि. प्रकाश चन्द्र व विनोद कुमार की विशेष भूमिका रही।