Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित।

 

 

वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

 

 

सवाई माधोपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार  को जिलेभर में “आयुष्मान आरोग्य शिविरों” का आयोजन कर सैकड़ों मरीजों को लाभान्वित किया गया। शिविर जिले के ‘आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेंटर’ (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) पर आयोजित किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2018 में शुरू की गई योजना की सातवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इन शिविरों का आयोजन किया गया।

 

सैकड़ों मरीजों ने उठाया शिविरों का लाभ

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल कुमार जैमिनी ने बताया कि आमजन को सुलभ, निशुल्क व गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में लिए शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में रोगियों किया पंजीकरण कर हाइपरटेंशन, डायबिटीज, टीबी और सिकलसेल जैसे रोगों की स्क्रीनिंग की गई आवश्यक दवाइयां और जांचें निःशुल्क उपलब्ध कराई गयी। आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को टेली-कंसल्टेशन के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों की परामर्श सेवाएं भी दी गयी। गैरसंचारी रोग, टीबी, सिकलसैल रोग की स्क्रिीनिंग, एबीडीएम के अन्तर्गत आभा आईडी बनाई गई,विभिन्न राष्ट्रीय के कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार, निःशुल्क दवा वितरण एवं जांचें उपलब्ध करवाई गई।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ (ABDM) के अंतर्गत ‘आभा आईडी’ बनाई गयी।  मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लिए जागरूक कर योजना में पंजीकरण किया गया। सभी शिविरों में लोग भारी संख्या में पहुंचे और परामर्श व जांच का लाभ उठाया। सभी ने इन शिविरों के आयोजन को सराहा और सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन नियमित रूप से होते रहना चाहिए।

Don`t copy text!