Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-चांदनहोली में बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण समारोह सोमवार को।

वीरधरा न्यूज।बौंली, बामनवास। श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।बामनवास उपखंड मुख्यालय अंतर्गत ग्राम चांदनहोली में स्थित राउमावि के प्रांगण में सोमवार को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित होगा। ग्राम पंचायत सरपंच रामखिलाड़ी मीणा द्वारा बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा बनवाई गई है। प्रतिमा का अनावरण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर मुख्य अतिथि सांसद हरिशचंद मीणा के कर-कमलों द्वारा दोपहर 3 बजे किया जाएगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सवाई माधोपुर जिला प्रमुख सुदामा देवी, बामनवास प्रधान शशिकला मीणा, पूर्व प्रधान शिवचरण बैरवा, कृषि मंडी चैयरमेन राजंती मीणा एवं नगरपालिका वजीरपुर चैयरमैन मुकेश बैरवा शरीक होंगे। सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में बाबा साहब की जयंती मनाई जाएगी। इस मौके पर कई प्रबुद्धजनों के उद्बोधन कार्यक्रम भी होंगे। प्रतिमा अनावरण समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया है। जिसमें क्षेत्रीय गायक कलाकार सुरेश सोनंदा एवं विष्णु पीपली पातलवास प्रस्तुति पेश करेंगे।

ग्राम पंचायत सरपंच रामखिलाड़ी  मीणा ने बताया कि सैकड़ों लोगों के पहुंचने का अनुमान है। भीम आर्मी के नेतृत्व में कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। समारोह में आने वाले लोगों के लिए भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा गया है।

Don`t copy text!