Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-तारों की स्पार्किंग से लगी आग, बकरी व गाय की मौत। 

वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।गर्मियों के साथ-साथ आगजनी की घटनाएं सामने आने लगीं हैं। ऐसा ही वाक्या बाटोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अखोदिया में देखने को मिला। जहां बिजली विभाग के झूलते तार एक घर के लिए नासूर बन गए। सूचना के मुताबिक करतार पुत्र सूरजमल निवासी अखोदिया के घरेलू मकान में बिजली के झूलते तारों में स्पार्किंग के कारण आग लग गई। जिसके बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। जहां नुकसान की फर्द रिपोर्ट तैयार की गई। घटना में छप्परपोश, चद्दर, तूड़ा, बकरी, गाय सहित कुल 67500 रूपए का नुकसान हुआ। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गांव में विद्युत विभाग की लाइन गुजर रही है। लाइनों के तार जगह जगह से ढीले हैं। जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकीन जिम्मेदारो ने आखें मूंद रखी है। पूर्व में भी इन तारों की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो चुकी है। पटवारी विकास कुमार जैमिनी ने बताया कि फर्द रिपोर्ट तैयार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए पोर्टल पर भेज दी गई है। वही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग की हैं।

Don`t copy text!