Invalid slider ID or alias.

आकोला-अंबेडकर जयंती को लेकर बैठक आयोजित आकोला में निकलेगी विशाल वाहन रैली।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। राजस्थान अंबेडकर विचार मंच संस्थान उप शाखा भुपालसागर की आकोला में बैठक आयोजित कर लिए कई निर्णय।
सर्व समाज वर्ग एवं सामाजिक संगठनों की उपखंड स्तरीय बैठक नगर पालिका आकोला के गाडरीवास अंबेडकर पार्क में आयोजित हुई। बैठक अंबेडकर विचार मंच संस्थान उपशाखा अध्यक्ष रतनलाल खटीक आकोला राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ उप शाखा भुपालसागर अध्यक्ष भंवरलाल सालवी महामंत्री रोशन लाल खटीक अंबेडकर विचार मंच संस्थान उप इकाई नगर पालिका आकोला अध्यक्ष संजय कुमार खटीक उपाध्यक्ष रमेश चंद्र खटीक सोहनलाल मोची महिला ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा वर्मा कोषाध्यक्ष गणपत लाल मोची पार्षद राम लाल रेगर सामाजिक कार्यकर्ता हरलाल जटिया आदि उपस्थित रहे। इस दौरान वक्ताओं ने अंतिम तैयारी बैठक में कई निर्णयों के साथ 14 अप्रैल सोमवार को डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में पहलीबार विशाल वाहन रैली व सभा का आयोजन किया गया। सोमवार को अम्बेडकर पार्क से वाहन रैली 9 बजे प्रारंभ होगी जो मुख्य मार्गों से होती हुए गंतव्य स्थान पर सम्पन्न होगी, इसके बाद सभा का आयोजन होगा।

Don`t copy text!