Invalid slider ID or alias.

एक किलो 790 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा अवैध मादक तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1 किलो 790 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर जालौर जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिये गए निर्देश के क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरितासिंह के निर्देशन में व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में रविवार को एसएचओ मंगलवाड भगवानलाल पु.नि. अपने थाने के पुलिस जाप्ता एएसआई श्यामलाल, कानि. राकेश कुमार, सुनिल कुमार, प्रेमाराम व नारायण के साथ सर्कल गश्त करता हुआ मंगलवाड चौराहा से नेशनल हाईवे को मिलाने वाली रोड पर इण्डियन पेट्रोल पम्प के पहले, सरहद मंगलवाड पहुंचे। जहां एक व्यक्ति पुलिस जाप्ता व बोलेरो सरकारी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ा और पुलिस को देखकर भागना संदिग्ध होने से तलाशी ली गई तो उसके पास बैग से 01 किलो 790 ग्राम अवैध अफीम मिली। उक्त अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी जालौर जिले के झाब थानांतर्गत हरजी की ढाणी, मारूखेडा, पमाणा निवासी 32 वर्षीय लीलाराम देवासी पुत्र हेमाराम देवासी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना मंगलवाड़ पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Don`t copy text!