वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री दुर्गेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। जिले के पुलिस थाना राशमी द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक स्वीफ्ट कार से 01 क्विटल 41 किलो 62 ग्राम अवैध अफिम डोडा चुरा जब्त कर फलौदी जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के लिए एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में थानाधिकारी राशमी देवेन्द्र सिंह देवल उ.नि. व पुलिस जाप्ता एएसआई सुभाष चन्द्र, हैडकानि. गोपाल लाल, कानि. रमेश विश्नोई, रामचन्द्र, सज्जन सिंह, चतरदान, रामकिशन व अर्जुन द्वारा शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव बावलास से रुद की तरफ जाने वाले कच्चा रास्ते पर पहुँच कर नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई। नाकाबन्दी के दौरान रुद गांव की तरफ से एक स्विफट डिजाईर विडीआई कार आती हुई नजर आई जिसको रोकने का प्रयास किया, तो कार चालक द्वारा नाकाबन्दी स्थल से थोडा पहले कार को रोक कर भागने का प्रयास किया, जिसे घेरा दे रोक चालक को यथास्थिती में बैठे रहने की हिदायत की जाकर कार की तलाशी ली गई तो कार के चालक सीट के पिछे की सिट नहीं होकर पीछे की सीट व कार की डिक्की में काले प्लास्टिक के 6 कट्टे हो सभी में 141 किलो 62 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भरा होना पाया गया। उक्त कार व अवैध डोडाचूरा को जब्त कर आरोपी फलौदी जिले के भोजासर थानांतर्गत मोहरनगर भोजासर निवासी 24 वर्षीय दिनेश पुत्र सुरजा राम विश्नोई को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।