Invalid slider ID or alias.

जयपुर- जमवारामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रेलर की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत।

 

वीरधरा न्यूज।जयपुर@ श्री अक्षय लालवानी।

जयपुर। रविवार सुबह जमवारामगढ़ क्षेत्र में मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाज़ा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खाटू श्याम मंदिर के दर्शन को जा रहे एक ही परिवार की कार की ट्रेलर से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक एक साल का मासूम बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं।
सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिनकी गाड़ी पर उत्तर प्रदेश का नंबर प्लेट है। बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, कार व ट्रेलर में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया है, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

Don`t copy text!