सिरोही-पूर्व पालिकाध्यक्ष थिंगर ने की उपमुख्यमंत्री से मुलाकात, मूल समस्याओं के निराकरण के लिए सौंपा पत्र।
वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
सिरोही। राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा एक दिवसीय दौरे पर माउंट आबू रहे। जहां खेल समिति एवं SC ST संघर्ष समिति अध्यक्ष, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने उनसे मुलाकात की। मुलाकात कर आबू पर्वत शहर की मूलभूत समस्याओं से अवगत करवाया। सीतावन बस्ती के लोगों को जो आज तक कई सुविधाओं से वंचित है, उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए सुविधाएं प्रदान किया जाए, शहर के पोलो मैदान का सौंदर्यकरण, अंबेडकर भवन का निर्माण सहित अन्य शहर की मूल समस्याओं के समाधान को लेकर पत्र सौंपा। इस मौके पर SC ST संघर्ष समिति एवं खेल समिति आबू पर्वत पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे