राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर स्कूली छात्र/छात्राओं की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता। जिला व संभाग स्तर की प्रतियोगिता चित्तौड़गढ़ में होगी आयोजित।
वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ पण्डित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर जिला पुलिस चित्तौड़गढ़ द्वारा 15 अप्रैल 2025 को स्कूली छात्र/छात्राओं के लिए जिला एवं 17 अप्रेल 2025 को संभाग स्तर की एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। चित्तौड़गढ़ शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोल प्याऊ स्कूल में जिले भर के छात्र/छात्राओं के लिए तथा जिले की क्विज प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए संभाग स्तर पर चयनित इसी स्कूल में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नये आपराधिक कानूनों, महिला सुरक्षा एवं पुलिस द्वारा आमजन की सुविधा के लिए किये जा रहे विभिन्न प्रयासों से स्कूली छात्रों में जागरूकता बढ़ाना हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 2025 का संभाग स्तर का आयोजन इस वर्ष चित्तौड़गढ़ जिले में मनाया जा रहा है। इसमें उदयपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इसी क्रम में जिला पुलिस चित्तौड़गढ़ द्वारा 15 अप्रैल 2025 को स्कूली छात्र/छात्राओं के लिए जिला एवं 17 अप्रेल 2025 को संभाग स्तर की एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। चित्तौड़गढ़ शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोल प्याऊ स्कूल में जिले भर के छात्र/छात्राओं के लिए तथा जिले की क्विज प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए संभाग स्तर पर चयनित इसी स्कूल में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वालों व सांत्वना के रूप में भी नगद राशि व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नये आपराधिक कानूनों, महिला सुरक्षा एवं पुलिस द्वारा आमजन की सुविधा के लिए किये जा रहे विभिन्न प्रयासों से स्कूली छात्रों में जागरूकता बढ़ाना हैं।
प्रतियोगिता की व्यवस्थापक जिला शिक्षा अधिकारी कल्पना शर्मा ने बताया कि उक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोल प्याऊ स्कूल में किया जा रहा हैं। जिले के समस्त सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के कक्षा 9 से 12 तब के बच्चें उक्त प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। 15 अप्रैल को जिला स्तरीय व 17 अप्रैल को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिला स्तर से चयनित विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चे प्रातः 9 बजे पूर्व परीक्षा स्थल पर पहुंच जाएं।
सम्पूर्ण आयोजन की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को जिला पुलिस की तरफ से नगद राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस के बारे में सामान्य जानकारी के विषयों के प्रश्न तथा राजस्थान पुलिस संगठन की संरचना एवं कार्यप्रणाली, नवीन आपराधिक कानून, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, राजस्थान पुलिस द्वारा संचालित “राजकोप” नागरिक ऐप की जानकारी, यातायात नियमों की जागरूकता, साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी एवं महिला सुरक्षा से संबंधित सामान्य जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए थानाधिकारी महिला थाना पुलिस निरीक्षक चंद्रज्योति शर्मा से सम्पर्क कर सकते हैं।