वीरधरा न्यूज।भदेसर@ श्री शेलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
भदेसर कस्बे की आयोजन समिति के सदस्यों से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रातः बालाजी मंदिर पर हवन पूजन एवं अनुष्ठान किया गया उसके पश्चात बैंड बाजा की धुन पर बालाजी की सवारी भदेसर कस्बे में निकाली गई जो की बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर पुलिस थाना बस स्टेशन अंबेडकर बस्ती समता भवन सदर बाजार मेहता गली रावला चौक लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर भेरुजी बस स्टेशन माली मोहल्ला कबूतर खाना होते हुए बालाजी मंदिर पहुंची जहां पर विशेष आरती की गई तथा महाप्रसाद वितरित किया गया। जुलूस के नगर भ्रमण के दौरान धर्म प्रेमी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जुलूस में बालक बालिकाएं युवा भजनों पर थिरक रहे थे एवं बालाजी के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
इसी प्रकार भदेसर कस्बे के लक्ष्मीनाथ मंदिर में स्थापित बालाजी की प्रतिमा का भी विशेष श्रृंगार किया गया एवं पूजा अर्चना की गई।