Invalid slider ID or alias.

नेत्रदान- महादान के संकल्प के तहत न्याति परिवार द्वारा मरणोपरांत करवाया नेत्रदान।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़।महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ ने आज शुक्रवार दिनांक 11 अप्रेल को चित्तौडगढ़ कुंभानगर निवासी भगवती देवी धर्मपत्नी गोवर्धन लाल न्याति (बाटा वाले)के आकस्मिक निधन होने पर उनके पुत्र प्रहलाद, बसंत, श्रवण, पुत्री राजकुमारी, पौत्र राघव, शुभ, सार्थक एवं परिवारजन लादूलाल,शंकर लाल, राजेंद्र, रमेश, सुरेश, कैलाश, ओमप्रकाश ,दिनेश एवं लोकेश न्याति की उपस्थिती मे महावीर इंटरनेशनल के नेत्रदान प्रकल्प प्रभारी वीर नवनीत मोदी, वीर प्रकाश पोखरणा एवं अध्यक्ष वीर अभय संजेती के माध्यम से एवं रामनरेश डाड ओर अशोक पोरवाल की प्रेरणा से नेत्रदान संपन्न करवाया।
नेत्र कॉर्निया उत्सर्जन का कार्य महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय की वसीम खान ने मनोज वैष्णव के सहयोग से सम्पन्न किया। प्राप्त दोनो कॉर्निया से अंधत्व का दंश झेल रहे दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को अविलंब आंखों की ज्योति प्राप्त होगी।
महावीर इंटरनेशनल चित्तौडगढ़ परिवार दिवंगत भगवती देवी को हार्दिक भावांजलि अर्पित की गई और नेत्रदान के लिए न्याति परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

Don`t copy text!