Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-स्थाई चिड़िया दाना पानी स्टैंड की हुई स्थापना।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।सामाजिक सेवा एवं विकास क्लब चित्तौड़गढ़ द्वारा हाउसिंग बोर्ड गांधीनगर सेक्टर नंबर 4 स्थित मंशा पूर्ण महादेव पार्क मे पक्षियों के लिए स्थाई चिड़िया दाना पानी स्टैंड स्थापित किया गया। एसएसडीसी क्लब के संस्थापक दीपक राजोरा ने बताया कि चिड़िया दाना पानी स्टैंड का उद्घाटन यतीजी महाराज द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शुभ मुहूर्त में तिलक लगाकर दाना डालकर किया गया। जिसके बाद मोहल्लावासीयो द्वारा पक्षियों के लिए बारी बारी से दाना डाला गया साथ ही परिंडे लगाये। जिसके बाद यतीजी महाराज द्वारा क्लब के दीपक राजोरा, केशव कालाणी, गोविंद ईनानी, हरीश वेद तथा अतिथियों को उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया एवं सम्बोधित करते हुए कहा गया की शहर में पहली बार पक्षियों के लिए स्थाई दाना पानी स्टेंड स्थापित हुआ है।
इस मौके पर राधेश्याम आमेरिया, बालू दास वैष्णव, पार्षद टिंकू धामानी, मुकेश नाहाटा, शिवदयाल व्यास, मुकेश कोठारी, श्रवण सोनी सुमित शर्मा, हेमराज कालाणी,अशोक राजोरा, मोहित जीनगर, बन्टी चांवला, सौरभ ढीलीवाल, पंकज राजोरा, विनोद न्याति तथा कई महिलाएं एवं मोहल्लावासी उपस्थित रहे। गोविंद ईनानी ने बताया कि क्लब द्वारा आगामी दिनों में इस तरह के स्थाई पक्षी दाना पानी स्टेंड लगवाए जाएँगें।

Don`t copy text!