Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा-ज्योतिबा फुले की 199 जयंती मनाई।

 

वीरधरा न्यूज।सहाड़ा@ श्री सत्यनारायण सेन।

गुरलाँ। क्षेत्र के कारोई कस्बे के पहुना चौराहे पर ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर पुष्प, माल्यार्पण कर 199 वी जयंती मनाई। ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को महाराष्ट्र के पूणे में हूआ,यह माली समाज से तालुक रखते थे, इन्हें समाज सुधारक के नाम से जानें जातें थे।
इस मौके पर शंकर लाल माली, भंवर लाल माली,सावंर माली, मनोहर माली, भंवर माली, रामचंद्र माली,चेतन माली,बालु माली, जगदीश माली, नारायण माली, कैलाश माली, राजेन्द्र माली, उपस्थित रहें।

Don`t copy text!