वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। सैनी समाज संस्थान व सैनी युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान ने रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन सैनी समाज संस्थान व सैनी युवा संगठन द्वारा महात्मा ज्योतीराव फुले की जयंति पर सैनी समाज धर्मशाला मे ग्लोबल रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। शिविर मे समाज के 61 सदस्यो ने रक्तदान किया। सैनी समाज संस्थान द्वारा शिविर का शुभारम्भ समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी,मंत्री मुरारीलाल सैनी,भूराराम सैनी, नरैन्द्र सैनी, हार्दिक सैनी, जयेश सैनी, ब्लड बैक प्रभारी धमेन्द्र सिंह द्वारा महात्मा ज्योतिराव फुले कि तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके मार्ग पर चलने का आहन किया गया। शिविर मे समाज लोगो के साथ युवाओ व युवतियो ने बढचढ कर रक्तदान किया। शिविर मे ब्लड बैक प्रभारी धमेन्द्र सिंह द्वारा सभी को रक्तदान कि महत्ता बताते हुए कहा कि इस संसार मेरक्तदान से बढकर कोई दान नही है। सैनी युवा संगठन के हार्दिक सेनी ने बताया कि समाज द्वारा प्रथम बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है शिविर मे 61 सदस्यो ने अपना रक्तदान किया है। सभी रक्तदाताओ को समाज द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी ने सभी रक्तदाताओ व आयोजक मण्डल के साथ ग्लोबल रोटरी ब्लड बैक का आभार व्यक्त किया।
शिविर कि व्यवसथा शंकर सैनी, जयेश सैनी, हार्दिक सैनी,नयोगेश सैनी, मनीष सैनी, नितेष सैनी,मुकेश सैनी, योगेश सैनी, राजेश सैनी, महेश सैनी सहित सैनी युवा संगठन के सदस्यो ने संभाली।