वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड़। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी रेवदर विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर रहे नीरज डांगी पहले दिन गुरुवार को आबूरोड शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। देर शाम आबूरोड नगर पालिका के पूर्व पार्षद दिनेश मेघवाल के आवास पर पहुंचकर मेघवाल समाज के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व पार्षद दिनेश मेघवाल समेत समाज के प्रबुद्ध जनों ने राज्यसभा सांसद का माला-साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह से बहुमान किया।
इस दौरान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सचिव एवं पूर्व नगर पालिका पार्षद दिनेश मेघवाल, नगर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जसाराम बोस, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल भाटी, वनजी महाराज, दलाराम जोगसन, पूर्व नगर अध्यक्ष तोलाराम मेघवाल, चेहर माता भोपाजी जगदीश परिहार, पोकरराम परिहार, दुदाराम बामणीया, प्रवीण राठौड़, सुरेश कुमार, रमेश बोस, गिरधारी सिंह, चंदू सिंह, हरजीराम आगलेसा, प्रताप लोंगेसा, नंद किशोर परिहार, नगाराम परिहार, कस्तूरचंद बोस, सूरज परिहार, लक्ष्मण बोस सहित कई लोग उपस्थित रहे।
राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, प्रदेश कांग्रेस सदस्य एवं ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अमित जोशी, सरपंच संघ अध्यक्ष एवं भटाना सरपंच भवानी सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हरीश परिहार, आबूरोड प्रधान लीलाराम गरासिया, ओबीसी विभाग जिला अध्यक्ष भवनीश बारोट, कच्छ बस्ती प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जितेन्द्र चौहान, आईटी शेल विभाग के सचिव जितेन्द्र मारु, दिनेश चौधरी, गजेंद्र काग, राहुल बारोट, जेपी सिंह सहित कहीं अतिथियो ने शिरकत की।