वीरधरा न्यूज़।सोनियाणा@ श्री कालू सेन।
सोनियाणा। शॉर्ट सर्किट के चलते खेत में रखी 6 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख। भदेसर उपखंड के सोनियाणा में शुक्रवार को सोनरडा रोड पर किसान के खेत में कटाई कर रखी हुई छह बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसान अमर सिंह राठौड़ के खेत पर 6 बीघा गेहूं की फसल वहां पर खेत पर काम करने वाले सिजारी गोटू लाल जटिया पिता भगवान लाल जटिया एवं बालूराम जटिया पिता नंदलाल जटिया ने तीन-तीन बीघा खेतों में गेहूं की फसल काटकर रखी थी। आग लगने की सूचना पर आसपास के खेतों में कार्य कर रहे लोग मौके पर पहुंचे तथा आग बूझाने का प्रयास किया।आग भयंकर होने से घटना की सूचना पर चित्तौड़गढ़ नगरपरिषद की दमकल को बुलाया गया। जहां ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। घटना में छह बीघा की फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। किसान ने लगभग 180000 रुपए से ज्यादा का का नूकसान होने की जानकारी दी है। आग बुझाने में सोनियाणा एवं सोनरडा गांव के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे एवं आग बुझाने में काफी सहयोग किया।