वीरधरा न्यूज।आकोला @ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। क्षेत्र के कानाखेड़ा में 13 अप्रैल को पूर्व सरपंच स्व. जीतमल जाट की प्रतिमा का मंत्री द्वारा अनावरण कर किसान सभा को सम्बोधित करेंगे।
कानाखेड़ा में 13 अप्रैल 2025 को सुबह 9.30 बजे भारत सरकार के मंत्री भागीरथ चौधरी शिरकत कर भूतपूर्व सरपंच स्व. जीतमल जाट की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। किसान सभा को सम्बोधित करेंगे। जिला परिषद सदस्या कैलाश रतनजाट के सुपुत्र राजवीर के वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम में सांसद सीपी जोशी, विधायक अर्जुन लाल जीनगर, भाजपा जिलाध्यक्ष रतन लाल गाडरी, पूर्व विद्यायक बद्रीलाल जाट, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मीठु लाल जाट आदि सभी गणमान्य नेतागण उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था का जायजा लेने के लिये कपासन के पूर्व विद्यायक बद्री लाल जाट कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम व व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।