वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला।जिला प्रशासन बाल अधिकारिता विभाग चित्तौडगढ की पहल पर दीक्षा क्रियेशन्स सोसायटी द्वारा संचालित आरएनटी कॉलेज, कपासन के मुख्य सभागार में बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई। महाविद्यालय प्रबन्ध निदेशक डॉ. वसीम खान ने बताया कि भारत में आज भी बहुतायत से बाल विवाह हो रहे है। जबकि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है तथा कानून का उल्लंघन है जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास में बाधक है और उनके सपनों को साकार होने से रोकती है। बाल अधिकारिता विभाग चित्तौडगढ के सहायक निदेशक ओपी तोषनीवाल ने बताया कि हमारे मेवाड क्षेत्र में आखा तीज (अक्षय तृतीया) पर अबूझ मुर्हत मानते हुए ढेरों बाल विवाह आज भी हो रहे हैं। इसे रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता अति आवश्यक है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु आरएनटी कॉलेज, कपासन ने बीडा उठाते हुए कपासन तहसील के आसपास के पढने आने वाले लगभग 500 विद्यार्थियों एवं स्टॉफगणों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर दीक्षा इन्टरनेशनल स्कूल प्रबन्ध निदेशिका नीमा खान, राजसमन्द पूर्व जिला शिक्षाधिकारी अकादमिक निदेशक शिवनारायण शर्मा, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एसएनए जाफरी, पूर्व सीडीईओ चित्तौडगढ एवं एडमिन डायरेक्टर कृष्णा चाष्टा, कपासन के पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी एवं निदेशक डॉ. रामसिंह चुंडावत, बी.एड. प्राचार्या डॉ. निशा अग्रवाल, सभी स्टॉफ व विद्यार्थीगण उपस्थित थे।