वीरधरा न्यूज।भदेसर@ श्री शैलेंद्र जैन।
भदेसर।जैन आचार्य श्री रामेश के 73 वें जन्मदिवस चैत्र सुदी चौदस को भदेसर उपखंड मुख्यालय स्थित आचार्य श्री नानेश आचार्य श्री रामेश समता भवन में गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया।
श्री संघ के मंत्री महेंद्र कुमार खटोड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जैन आचार्य राम गुरु का जन्म दिवस चैत्र सुदी चौदस को आता है एवं तिथि के अनुसार आज शुक्रवार 11 अप्रैल को गुरुदेव का जन्मदिन गुणानुवाद सभा के रूप में मनाया गया।
गुणानुवाद सभा का आयोजन आचार्य श्री नानेश रामेश समता भवन स्थित मोहन बाई केसरीमल खटोड़ चैरिटेबल ट्रस्ट के सभा भवन परिसर में आयोजित किया गया।
इस गुणानुवाद सभा में उपस्थित धर्म प्रेमियों के द्वारा श्री रामेश चालीसा के साथ साथ विभिन्न धार्मिक क्रियाएं आयोजित की गई तत्पश्चात धर्म सभा में संघ मंत्री महेंद्र खटोड़ कन्हैयालाल मोदी अभय मोदी दिलखुश दसेडा साक्षी मोदी सागरमल कचछारा सहित अनेक वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए एवं आचार्य श्री के जीवन एवं उनके द्वारा दिए गए उपदेशों के बारे में बताया गुणानुवाद सभा का संचालन संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल मोदी के द्वारा किया गया।
गुणानुवाद सभा में संघ सदस्यों सहित समता युवा संघ बालक मंडल बालिका मंडल महिला मंडल बहू मंडल आदि के सदस्य उपस्थित रहे।मंगलाचरण एवं गुरुदेव के जयकारों के साथ गुणानुवाद सभा का समापन हुआ।