Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-इच्छापूर्ण बालाज़ी मंदिर मे हनुमान जन्मोत्सव पर होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम।

 

वीरधरा न्यूज।निम्बाहेड़ा@ डेस्क।

निम्बाहेड़ा। श्री बजरंग व्यायामशाला विश्रामघाट के तत्वावधान मे श्री हनुमान जी जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को श्री इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर मे भव्य आकर्षक श्रृंगार के साथ विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उस्ताद दौलत सिंह पँवार के अनुसार श्री इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर मे 12 अप्रेल शनिवार को प्रातः 3 बजे श्री बालाजी का अभिषेक के साथ श्री बालाजी महाराज का दिव्य श्रृंगार दर्शन प्रातः 6 बजे से होंगे। हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत विश्राम घाट सेवा समिति के सानिध्य मे शनिवार प्रातः 9 बजे हवन पूजन के पश्चात सायं 7.30 बजे से संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन प्रभु ईच्छा तक किया जाएगा साथ ही रात्रि 12 बजे छप्पन भोग के साथ बालाज़ी महाराज की दिव्य महाआरती का आयोज़न किया जाएगा।

Don`t copy text!