Invalid slider ID or alias.

एलआईसी कार्मिकों ओर विभिन्न यूनियनों ने नारेबाजी व प्रदर्शन कर एक दिवसीय हड़ताल रखी।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार


चित्तौड़गढ़।आज गुरुवार को भारतीय जीवन बीमा निगम में संयुक्त मोर्चे के तत्वावधान में एक दिवसीय पूर्ण हड़ताल रही ।
शाखा अध्यक्ष आरएन डाड़ ने बताया कि बीमा क्षेत्र में 74% विदेशी निवेश का बिल आज संसद में पेश हो रहा है और पूरे भारत मे बीमाकर्मी इसके विरोध में हड़ताल पर है , सरकार के द्वारा एलआईसी का आईपीओ लाना भी देशविरोधी कदम बताते हुए राजेश न्याति, अनिल अरोड़ा, अमित जोशी ने भी सभा को संबोधित किया। आज निगम के मुख्य द्वार पर सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। एलआईसी कर्मियों की हड़ताल को सभी ट्रेड यूनियनों ने अपना समर्थन दिया व इंटक के प्रभात सिन्हा व सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष कालू राम सुथार ने भी संबोधित किया। पेंशनर एसोसिएशन के पूर्णा शंकर पाराशर व सतीश पारीक भी समर्थन के लिए उपस्थित थे। आज के इस आंदोलन में राघव कटारिया, बीएलरावत, पीआर जीनगर, मोहन लाल खटीक, दीपक झाजरिया, संदीप कौशिक, मोनिका मीणा, सलोनी पारीक,भावना माहेश्वरी, अंजना डाड़, मंजू गर्ग, जीपीएस गहलोत, अम्बा लाल मीणा, सीपीशर्मा, रवि सोनी मुकेश शर्मा, अभिनंदन आमेरिया सहित कई अधिकारी व कर्मचारी व अभिकर्ता उपस्थित रहे।

Don`t copy text!