Invalid slider ID or alias.

आकोला में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया।

 

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत आकोला में दो दिवसीय आयोजन के तहत गुरुवार को महावीर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
सकल जैन समाज आकोला और जैन यूथ आकोला के तत्वावधान में गुरुवार की सदर बाजार स्थित ऋषभदेव जैन मंदिर से बैंड बाजों के साथ प्रारम्भ भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा चारभुजा मंदिर, नीम चौक, बुनकर मोहल्ला, रावली होली चौक, बस स्टेण्ड, लक्ष्मी बाजार, मालियों के चवरें, रामदेव मंदिर होते हुए जैन पंचायती नोहरे पर पहूंच सम्पन्न हुई।
इस दौरान सदर बाजार स्थित ऋषभदेव जैन मंदिर से भगवान महावीर की तस्वीर को लाभार्थी परिवार शोभाग मल संजय कुमार द्वारा एक रथ में विराजमान कराया गया। यहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना किया गया। शोभायात्रा में सबसे आगे पांच अश्वों पर नवयुवक जैन पताकाएँ लहराते हुए चल रहे थे। इस दौरान पुरुष सफेद वस्त्रों में तो महिलाएं लाल चुन्दड़ी पहने हुए जैन पताकाएँ लहराते हुए महावीर के संदेशों को उदघोष करते हुए चल रहे थे।
युवक, युवतियां, कन्यामण्डल,
बालक मण्डल नाचते गाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के बाद सुधर्म आचार्य रामलालजी महाराज सा. की आज्ञानुवर्ती पूज्या महासती पूर्वीश्रीजी महाराज सा. ने प्रवचन में भगवान महावीर के जीवन वृतांत को विस्तार से बताया। शाम को सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। इस से पूर्व बुधवार रात्रि को बस स्टैंड स्थित लक्ष्मी निवास में एक शाम प्रभु महावीर के नाम भक्ति संध्या हुए जिसमें प्रसिद्ध जैन भजन गायक राहुल पिछोलिया ओर लक्की जैन की सुमधुर जैन भजनों की स्वरलहरियों पर युवक युवतियां नृत्य कर भजन भक्ति संध्या को उंचाईयां दी।

Don`t copy text!