वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में गौमाता के लिए जैन युथ आकोला की तरफ से 5 क्विंटल हरे रजके का भोग लगाया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में जैन यूथ के पदाधिकारी एवं समाजजन मौजूद रहे।