वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ पण्डित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री 18 अप्रैल 2025 को खुली जन सुनवाई इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम मे करेंगे, जिसमें वे आम जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे।
यह खुली जन सुनवाई राजस्थान सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य जनता की समस्याओं को सीधे सुनना और उनका समाधान करना है।
इस तरह खुली जन सुनवाई से आम जनता को अपनी समस्याएं सीधे सरकार तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा और सरकार को जनता की जरूरतों को समझने में मदद मिलती है। इससे प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ती है। आम जनता को अपनी समस्याएं सीधे मंत्री से कहने का अवसर मिलता है। मंत्री द्वारा समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देश दिए जाते हैं। इससे प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ती है।