Invalid slider ID or alias.

भदेसर-पेंशनर समाज ने उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेंद्र जैन।

भदेसर।राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा भदेसर के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र भदेसर उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे को सोपा गया।
पेंशनर समाज के अध्यक्ष के राम सिंह चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा सीसीए पेंशन नियम संशोधन विधेयक को लेकर अनेक कमियां है। अतः इस संशोधन विधेयक को वापस लेने के लिए एक ज्ञापन पत्र प्रधानमंत्री के नाम भदेसर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा।
इस दौरान राजस्थान पेंशन समाज उप शाखा भदेसर के अनेक सदस्य उपस्थित रहे ज्ञापन के दौरान ही पेंशनर समाज के द्वारा मुख्यमंत्री एवं पंचायत राज मंत्री के नाम ज्ञापन सोपा, जिसमें उन्होंने भदेसर पंचायत समिति को तोड़कर नवीन पंचायत समिति बनाने एवं भदेसर ग्राम पंचायत के दो वार्डो को तोड़कर नई ग्राम पंचायत सुरक्षित करने को गलत बताया एवं उन्होंने अपने ज्ञापन के माध्यम से उक्त बनाए गए प्रस्ताव को तुरंत निरस्त करने की मांग की
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि भदेसर पंचायत समिति वैसे भी छोटी है एवं इसके और टुकड़ा करना मतलब पूरी बटेश्वर तहसील को हाशिए पर लाना है। हम इसी प्रकार भदेसर ग्राम पंचायत के कुछ क्षेत्र को तोड़कर नवीन ग्राम पंचायत बनाने का प्रस्ताव भी गलत है। अतः उक्त सभी प्रस्ताव नियम के विरुद्ध है एवं तुरंत खारिज किया जाए।

Don`t copy text!