Invalid slider ID or alias.

भदेसर- सामुहिक नवकार महामंत्र का जाप किया।

वीरधरा न्यूज।भदेसर@ श्री शैलेंद्र जैन।

भदेसर। उपखंड मुख्यालय स्थित आचार्य श्री नानेश रामेश समता भवन एवं वीतराग भवन में जैन धर्म के अनुयायियों के द्वारा विश्व नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर निर्धारित समय पर नवकार मंत्र का जाप किया l
जैन समाज के सदस्यों ने बताया कि 9 अप्रैल को नवकार महामंत्र दिवस घोषित किया गया इसी दिवस के तहत भदेसर मुख्यालय पर समता भवन एवं नवकार भवन में जैन धर्म के अनुयायियों के द्वारा निर्धारित समय प्रातः 8 :01से 9:37 तक नवकार मंत्र का जाप किया एवं नवकार मंत्र की स्तुति की गई।
वितराग भवन में विराजित जैन संत युग प्रभ जी महाराज ने नवकार मंत्र की महत्व बताई एवं कहा कि यह जैन समाज के लिए गौरव की बात है कि आज के दिन को महामंत्र नवकार दिवस घोषित किया गया गुरुवार को महावीर जयंती का पर्व जैन समाज के द्वारा विभिन्न धार्मिक क्रियो के माध्यम से मनाया जाएगा। इसको लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है।

Don`t copy text!