वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) राजकीय आयुर्वेद औषधालय बूल का खेड़ा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. कमलेश कुमार गुर्जर, कंपाउण्डर आस्था पारीक आयुर्वेद विभाग राजकीय आयुर्वेद औषधालय बूल का खेड़ा ने बताया कि बुधवार को शिविर में 400 ग्रामीण लोगो और स्कूल के बालको और बालिकाओ को निशुल्क क्वाथ वितरण किया गया। एवं रोगियों को परामर्श तथा निशुल्क बीपी और शुगर की जांच की गयी।