Invalid slider ID or alias.

आकोला-परिसीमन में बड़वाई गांव को यथावत रखने की मांग।

 

वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। नवीन परिसीमन के अन्तर्गत निलोद ग्राम पंचायत के बड़वाई गांव को जोयड़ा में सम्मिलित किये जाने का विरोध करते हुए ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर यथावत रखे जाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि ग्रा.पं. मुख्यालय गाँव जोयड़ा को नहीं बनाकर ग्रा.पं. बड़वाई को बनाने अगर बड़वाई ग्रा.पं. नहीं हो सके तो हमारे गाँव ग्रा.पं. मुरला में ही रखने की मांग के साथ बताया गया कि अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हमे आज दिनांक से पन्द्रह दिन बाद उपखंड अधिकारी के कार्यालय के बाहर काले झंडे के निचे आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। राज. सरकार द्वारा ग्राम पंचायतो को पुनर गठन किया जा रहा है इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत निलोद का राजस्व ग्राम जोयड़ा व ग्राम पंचायत मुरला के राजस्व ग्राम गाँव बड़वाई एवं अमरपुरा को मिलाकर जोयड़ा ग्राम पंचायत बनाने प्रस्तावित है। हमारे गाँव बड़वाई जोयड़ा एवं अमरपुरा के बीच में होने के कारण दोनों गांवो के लोगों को कोई असुविदा नही होगी जबकि अमरपुरा से जोयड़ा करीब सात आठ किलोमीटर हे जिससे अमरपुरा वासियो के साथ भारी अन्याय होगा वर्तमान में अमरपुरा ग्राम पंचायत मुरला से डामर सड़क से जुड़ा हुआ है। ग्राम जोयड़ा हमारे गाँव से करीब पाँच किलोमीटर दूर हे जब कि मुरला हमारे गाँव से साढ़े तीन किलोमीटर ही है। गाँव जोयड़ा में पंचायत भवन एवं कोई सरकारी भवन नहीं है अब भवन जहा सरकारी भूमि हो वही बनाया जायगा। जो हमारे गाँव से सात आठ किलोमीटर हो सकता है अगर हमे राजकीय कार्य हेतु ग्राम पंचायत जाकर फिर भूपालसागर या अन्य जगह जाना पड़ेगा जिसे हमारे समय श्रम कि बरबादी होगी जो हमे मंजूर नहीं हे एवं हमे कई परेसानियों का सामना करना पड़ेगा। हम ग्राम वासी किसी भी सुरत मे प्रस्तावित ग्राम पंचायत जोयड़ा में मीलना नहीं चाहते हे अगर हमे जबरन हम ग्राम वासियो के इच्छा के वीरुध ग्राम जोयड़ा मे मिलाया जाता है तो हम अपने मता अधिकार का प्रयोग नहीं करेगे। अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई हे ओर हुमे प्रस्तावित ग्राम जोयड़ा में ही रखा जाता है तो हमे विवस हो करके आज से पन्द्रह दिन बाद उपखंड अधिकारी के कार्यालय के बहार अनिचित कालीन काले झंडे के नीचे आन्दोलन करेंगे जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी प्रशासन कि होगी। ग्रामवासियों ने बताया कि हम गाँव वासियों एवं अमरपुरा वासियो पर दया करते हुये हमारे गाँव बड़वाई को ग्राम पंचायत बनाया जावे अगर किसी कारण वश हमारे गाँव को ग्राम पंचायत नहीं बनाया जाता है तो हमे मुरला में ही रहने दिया जाए।

Don`t copy text!