सवाईमाधोपुर-कराडी व गुडलानदी गांव को पूर्व ग्राम पंचायत निमोद राठौद में ही रखने की मांग को लेकर सोंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।आज दिनांक 9 अप्रैल 2025 को जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट पर ग्राम कराडी व गुडला नदी को ग्राम पंचायत निमोद राठौद तहसील बोली जिला सवाई माधोपुर से हटाकर नवीन ग्राम पंचायत गुडला चंदन में कराड़ी व गुड़ला नदी को मिलाकर उसमें जोड़े जाने पर ग्राम पंचायत के लोगों ने आपत्ति जताई।
जिला कलेक्टर को राजस्थान किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के ग्रामीण लोगों ने आपत्ति का ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में ग्रामीण लोगों ने बताया की वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा ग्राम पंचायत का पुनर्गठन किया जा रहा है जिसमें हमारा ग्राम कराडी व गुडला नदी जो ग्राम पंचायत निमोद राठौद तहसील बोली जिला सवाई माधोपुर में पड़ता है तथा ग्राम कराडी व गुड़ला नदी ग्राम निमोद राठौद की सीमा पर लगता हुआ छोटे से गांव है दोनों में मात्र दो तीन किलोमीटर की दूरी है तथा ग्राम कराडी व गुडला नदी क्या पटवार हल्का वह गिरदावल हल्का भी निमोद राठौद में ही लगता है तथा ग्राम कराडी व गुड़ला नदी व निमोद राठौद की जमीन एक दूसरे की सीमा में आती है साथ ही दोनों तीनों गांव के आराध्य देवता के स्थान भी एक जगह पर है आने जाने हेतु डामरीकरण व सुलभ रास्ते हैं फिर भी ग्राम कराडी व गुडला नदी को ग्राम पंचायत निमोद राठौद तहसील बोली जिला सवाई माधोपुर से हटाकर नवीन ग्राम पंचायत जो गुडला चंदन कराडी व गुडला नदी तीनों गांवों को मिलाकर बनाई जा रही है उसमें जोड़ा जा रहा है जबकि उक्त तीनों गांव को मिलकर ही ग्राम पंचायत राठौद निमोद की आबादी से ज्यादा आबादी है और कराडी व गुला नदी को ग्राम पंचायत निमोद राठौद से हटाया जाता है तो ग्राम पंचायत निमोद राठौद की आबादी भी काम रह जाएगी एवंम वहां पर जाने के रास्ते भी सही नहीं है ग्राम पंचायत निमोद राठौद की आबादी 2011 की जनसंख्या के आधार पर हमारे गांव करदी व गुडला नदी को मिलकर ही ग्राम पंचायत के बीच योग्य ही है हमारे गांव को ग्राम पंचायत निमोद राठौद से हटाया जाता है तो ग्राम पंचायत निमोद राठौद की आबादी सन 2011 के हिसाब से कम पड़ जाएगी इसलिए हमारे ग्राम कराड़ी व गुडला नदी को ग्राम निमोद राठौद में ही रखा जाना न्यायोचित है। हमारे समस्त दस्तावेज़ात ग्राम पंचायत निमोद राठौद के बने हुए हैं पटवारी भी निमोद राठोद हीं है नई ग्राम पंचायत में जोड़े जाने से पटवारी हल्का व ग्राम पंचायत अलग-अलग हो जावेगे जिससे हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा हमारे ग्राम कराड़ी व गुडला नदी को ग्राम पंचायत गुडला चंदन में जोड़े जाने पर हमारी आपत्ति दर्ज कर हमारे ग्राम कराडी व गुला नदी को ग्राम पंचायत निमोद राठौद यथावत रखे जाने की कृपा करें नहीं रखा गया तो आगे आन्दोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार में प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में निमोद राठौर सरपंच पति तुलसीराम गुर्जर गोकुल गुर्जर, गुडला नदी कन्हैया लाल गुर्जर, गुडला नदी गोवर्धन गुर्जर, गुडला नदी चतुर्भुज गुर्जर, गुडला नदी नादान गुर्जर, गुडला नदी गोपाल गुर्जर, गुडला नदी बद्री लाल डोई, गुडला नदी आसाराम गुर्जर डोई गुडला नदी हनुमान गुर्जर, गुडला नदी सियाराम डोई, गुडला नदी रतिराम छावडी, मोहनलाल गुर्जर कराडी गजानंद गुर्जर कराडी सोजा राम गुर्जर कराडी फूल सिंह गुर्जर कराडी आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।