वीरधरा न्युज। भीलवाड़ा @ श्री पंकज पोरवाल।
भीलवाड़ा।अमर शहीद हेमू कालानी सिन्धी शिक्षण संस्था द्वारा सिन्धी समाज के छात्र-छात्राओं जो उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है उनको सिन्धी भाषा दिवस 10 अप्रैल को प्रोत्साहन स्वरुप छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है। संस्था अध्यक्ष दयाराम मेठानी ने बताया कि संस्था द्वारा स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त कर रहे समस्त छात्र-छात्राओं को एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम प्रभारी शंकरलाल मेठानी ने बताया कि इस हेतु छात्र-छात्राओं को आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड की प्रति, महाविद्यालय के परिचय पत्र की प्रतिलिपि, बैंक की पास बुक की प्रति साथ में लानी होगी। छात्र व छात्राएं 10 से 20 अप्रैल तक प्रातः 10 से 12 बजे तक सिन्धुनगर स्थित अमर शहीद हेमू कालानी सिन्धी शिक्षण संस्था के कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे।