Invalid slider ID or alias.

वीरधरा न्यूज़ इफेक्ट…. लगातार खबरों के बाद शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान, अभिभावको से लूटमार करने वालो पर निगरानी, शिकायत मिली तो होगी कड़ी कार्यवाही: डीईओ शर्मा।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में जिला सहित ग्रामीण क्षेत्र से लगातार निजी विद्यालयो द्वारा पाठ्यक्रम पर अधिक पैसे लेने, एक ही जगह से खरीदने की अनिवार्यता, नियम से अधिक फीस वसूलने जैसी कई शिकायतें मिलने पर समाचार पत्र में लगातार खबरें प्रकाशित हुई।
लगातार समाचार पत्रों में खबरे प्रकाशित होने के बाद कार्यलय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा चित्तौड़गढ़ द्वारा एक आदेश जारी किया गया जिसमें गैर सरकारी विद्यालयों हेतु महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए, जिसमे बताया कि समाचार मिल रहे कि पुस्तको पर अधिक मूल्य वसूला जा रहा है,साथ ही कुछ हिंदी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल द्वारा मनमाना अध्ययन शुल्क ओर ट्रांसपोर्ट शुल्क वसूला जा रहा है, अभिभावको व छात्रों को अपने हिसाब से तय दुकानों से अध्ययन की पुस्तके व यूनिफॉर्म को मनमाने रेट पर खरीदने हेतु विवस किया जा रहा है जो विधि विरुद्ध है, ओर मानवीय अधिकारों के घोर उलंघन का विषय है।
आदेश में निर्देशित किया कि अभिभावको ओर छात्रों को कतिपय निश्चित स्थानों से मनमाने रेट पर पुस्तके एव यूनिफॉर्म खरीदने हेतु विवश ना किया जाए और उन्हें यह पुस्तके युक्तियुक्त भाव पर बाजार से उपलब्ध कराने हेतु आदेश पारित किए जाए। छात्रों तथा अभिभावकों के शोषण को रोकने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, साथ ही छात्रों के आवागमन के ट्रांसपोर्ट शुल्क को भी किसी युक्तियुक्त मापदंड के प्रस्ताव के संदर्भ को विवेचित करके इसे युक्तियुक्त बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे देश के भविष्य के नागरिक अपने मूल अधिकारों के अनुरूप शिक्षा प्राप्त कर सके और वाणिज्यिक गतिविधियों से बचते हुए शैक्षणिक संस्थाओं के मनमाने शोषण से विरत रह सके।

इन्होंने ये कहा

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि आदेश जारी कर सभी को सख्त निर्देश दिए है कि अभिभावको ओर छात्रों के साथ ठगी जैसा व्यवहार कतिपय नही हो साथ ही अगर किसी के द्वारा लिखित में हमे ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो हम गम्भीरता से लेकर कड़ी कार्यवाही करेंगे, उन्होंने बताया कि मैं जल्द ही हर ब्लॉक स्तर पर एक कमेटी गठित करवा दूंगा, जो भी प्रकरण आएगा टीम जांच करेगी और उनकी अनुशंसा पर हम कार्यवाही कराएंगे।

अभिभावको को भी जाग्रत होने की आवश्यकता है

ऐसे मामले चित्तौड़गढ़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में आम हो गए कि निजी विद्यालयों ने शिक्षा के मन्दिरो को अपने निजी व्यवसाय की दुकानें बना दी है, बस किराया, स्कूल फीस, यूनिफॉर्म, पुस्तको पर मनमानी रेट लेकर अभिभावको के साथ खुली लूट मचा रखी है, ऐसे में विभाग ने आदेश तो जारी किया लेकिन अब अभिभावको को जाग्रत होने की आवश्यकता है, ऐसे विद्यालयों की शिकायत आप शिक्षा विभाग को या हमे लिखित में देवे ताकि इन पर उचित कार्यवाही करवाकर ओर जरूरत पड़ने पर मान्यता रद्द करवाने कि कार्यवाही करवाई जा सके।

आप हमें लिखित शिकायत यहाँ दे सकते है
मेल: veerdharanews1211.d@ gmail.com
व्हाट्सएप: 9680663257

Don`t copy text!